Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShahdara Police Arrest Notorious Vehicle Thief with Five Stolen Vehicles

पांच दोपहिया समेत वाहनचोर गिरफ्तार

नई दिल्ली। शाहदरा जिले की एएटीएस ने कुख्यात वाहनचोर गगन चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 28 दिसंबर को उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी। आरोपी के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on
पांच दोपहिया समेत वाहनचोर गिरफ्तार

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एएटीएस ने कुख्यात वाहनचोर को चोरी के पांच वाहनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गत 28 दिसंबर को टीम को एक वाहनचोर के इलाके में मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने ग्रीनफील्ड स्कूल, जीटीबी एन्क्लेव के पास योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी गगन चतुर्वेदी को चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह राम नगर इलाके में रहता है और मूलरूप से इटावा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जांच में इसके खिलाफ लूट, चोरी के 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज मिले। बाद में पूछताछ में उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक व दो अन्य स्कूटी बरामद कर ली गई। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें