Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSecurity Forces Uncover Terrorist Hideout in Kupwara Seize Weapons Including AK-47s

कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। तलाशी अभियान के दौरान पांच एके-47 राइफलें, आठ मैगजीन, एक पिस्तौल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद

- पांच एके-47 राइफले, आठ एके-47 मैगजीन, पिस्तौल, एके-47 के 660 राउंड आदि बरामद श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। वहां से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त भी किए। पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद यह हथियार जब्त किए गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। इसमें पांच एके-47 राइफलें, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड, एक पिस्तौल का एक राउंड और एम4 के 50 राउंड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है।

मालूम हो कि मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। सूचना के अनुसार इस हमले में पांच से सात आतंकियों के लिप्त होने की आशंका है। इसी के मद्देनजर सुरक्षाबल पूरे कश्मीर में आतंकियों को ढूंढने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी के तहत यह कार्रवाई भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें