Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRohit Sharma Captains ICC Men s T20 International Team of the Year 2024 with Bumrah Hardik and Arshdeep

खेल : रोहित आईसीसी की ऑल स्टार एकादश के कप्तान

आईसीसी की टी-20 टीम में बुमराह, हार्दिक और अर्शदीप को भी जगह, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का एक-एक खिलाड़ी टीम में शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रोहित आईसीसी की ऑल स्टार एकादश के कप्तान

आईसीसी की टी-20 टीम में बुमराह, हार्दिक और अर्शदीप को भी जगह, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का एक-एक खिलाड़ी दुबई, एजेंसी। भारतीय टीम को दूसरा आईसीसी टी-20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को 'आईसीसी पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम ऑफ द ईयर 2024' का कप्तान चुना गया है। शनिवार को घोषित ऑल स्टार एकादश में भारत का दबदबा रहा। इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। बुमराह आईसीसी की टेस्ट टीम में भी हैं। अन्य देशों का सिर्फ एक खिलाड़ी ही टीम में है।

रोहित के लिए यादगार रहा पिछला साल : टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान और बल्लेबाज दोनों के तौर पर रोहित के लिए पिछला साल यादगार रहा। इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 11 मैचों में 42.00 के शानदार औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। रोहित ने तीन अर्धशतक जड़कर भारत के जून में टी-20 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हार्दिक ने 16 रन का किया था बचाव : हार्दिक ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में अपना कद मजबूत किया। उन्होंने भारत के सफल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 17 मैच में 352 रन बनाने के साथ 16 विकेट झटके। इससे आईसीसी की टी-20 आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में आखिरी ओवर में 16 रन बचाए जिससे भारत की खिताबी जीत सुनिश्चित हुई। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

बुमराह की शानदार वापसी : बुमराह ने टी-20 में शानदार वापसी करते हुए अपनी सटीक और निरंतर गेंदबाजी से भारतीय आक्रमण की अगुआई की। उन्होंने आठ मैच में 8.26 के शानदार औसत से 15 विकेट लिए। उनकी खतरनाक यॉर्कर और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी ने भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे उन्हें आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया है। इसके विजेता की अगले तीन दिन में घोषणा होगी।

अर्शदीप ने झटके 36 विकेट : बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 2024 में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट झटके। उनकी गेंद को जल्दी स्विंग करने और अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने उन्हें टीम के लिए अहम बना दिया।

टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक, बुमराह, अर्शदीप (भारतीय); ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), राशिद खान (अफगानिस्तान) व वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)।

------------

::: कोटस :::

'रोहित के कुशल नेतृत्व ने दबाव भरी स्थितियों में युवा भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे उन्होंने भारत के सबसे महान टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों में से एक के तौर पर अपनी विरासत को मजबूत किया।' -आईसीसी

-----------------

मंधाना, रिचा और दीप्ति महिला टी-20 टीम में

दुबई। दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, विकेटकीपर रिचा घोष और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को शनिवार को आईसीसी की महिला टी-20 की साल  2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है। टीम में दक्षिण अफ्रीकी और श्रीलंका के दो-दो जबकि इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी हैं। मंधाना और दीप्ति को महिला वनडे टीम में भी शामिल हैं।

महिला टी-20 टीम: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), मारिजैन कप्प, स्मृति मंधाना, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, सी अट्टापट्टू, हेली मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट, अमेलिया केर, ओर्ला प्रेंडरगास्ट और सादिया इकबाल।

---------------

नंबर गेम

-763 रन बनाए थे मंधाना ने 23 मैचों में 126.53 के स्ट्राइक रेट से आठ अर्धशतकों से

-365 रन निकले रिचा के बल्ले से 21 मैचों में 156.65 के स्ट्राइक रेट। दो अर्धशतक भी जड़े

-30 विकेट चटकाए दीप्ति ने 23 मुकाबलों में 6.01 की इकोनॉमी और 17.80 की औसत से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें