Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRohit Sharma Aims for Champions Trophy Glory in Dubai After Asia Cup Triumph

खेल : रोहित के लिए लकी है दुबई

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है। पिछले एशिया कप में टीम ने अजेय रहते चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी और बढ़ते मनोबल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रोहित के लिए लकी है दुबई

शोल्डर : सात साल पहले हिटमैन की कप्तानी में टीम ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीता था एशिया कप, एक टीम मैच यहां हारी नहीं है भारतीय टीम अब तक नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रोहित एंड कंपनी बढ़े हुए मनोबल के साथ दुबई जाएगी। साल की पहली ही वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सफाया करने के बाद टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। हिटमैन ने दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर लय हासिल कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी में अब हिटमैन के बल्ले से रन बरसने की पूरी उम्मीद है। वैसे भी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रोहित के लिए लकी है। उनकी कप्तानी में टीम यहां 2018 एशिया कप में अजेय रहते चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम ने दुबई में कोई मुकाबला नहीं हारा है। टीम ने यहां छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से पांच जीते और एक टाई रहा है।

रोहित एक बार फिर मोर्चे से अगुआई कर टीम को चैंपियन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। टेस्ट में भले ही वह रन बनाने के लिए जूझते रहे हों लेकिन अपने पसंदीदा 50 ओवरों के खेल में वह किसी को नहीं बख्शते। उन्होंने अपने आक्रामक खेल से भारत में आधुनिक बल्लेबाजी की एक नई परिभाषा गढ़ी है। पिछले दो साल में उनके खेलने का अंदाज बदला है। अब वह पावरप्ले से ही अति आक्रामक नजर आते हैं। 2023 वनडे विश्व कप से रोहित ने 17 वनडे खेले हैं, जिसमें चार में ही उन्हें शुरुआत नहीं मिली है। इन 13 पारियों में उन्होंने कम से कम 20 गेंद जरूर खेली हैं। इसमें उन्होंने आठ पारियों में न्यूनतम 150 के स्ट्राइक रेट से कम से कम 30 रन जरूर बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्हें देखकर साथी भी आक्रामक खेल खेल रहे हैं। रोहित तेजी से रन बनाकर मध्यक्रम पर दबाव कम कर रहे हैं।

विश्व कप से रोहित का पहली 25 गेंदों में नियंत्रित शॉट का प्रतिशत 79.79% रहा जोकि अगली 25 गेंदों में यह बढ़कर 82.32 का हो जाता है। अब मुंबई का यह 37 वर्षीय बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा जोखिम भरे शॉट खेलने लगा है। इसमें रिवर्स स्वीप जैसे शॉट भी शामिल हैं। उन्हें अब गेंद को हिट करने में अधिक मजा आता है। भले ही गेंद पूरी तरह मिडिल नहीं हुई हो। वह अधिक से अधिक रन जुटाना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने कटक में 132 की स्ट्रइाक रेट से रन बनाए। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधियों को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे।

------------------

नंबर गेम

-317 रन रोहित ने पांच मैचों में 105.66 की औसत से एक शतक से बनाए हैं

-3276 रन रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंट में बनाए हैं। उनसे ज्यादा रन कोहली (3616 रन, 82 मैच) ने ही बनाए हैं

-876 रन रोहित वनडे विश्व से अब तक 17 मैचों में बना चुके हैं। इसमें दो शतक शामिल हैं

-285/7 टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर है जो हांगकांग के खिलाफ बनाया था

-10 सर्वाधिक विकेट कुलदीप ने भारत की ओर से छह मैच में 4.08 की इकोनॉमी से झटके हैं

-4 खिलाड़ियों (रोहित, कुलदीप, जडेजा और राहुल) को छोड़कर बाकी सभी पहली बार यहां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे

------------------------------------

रोहित का आईसीसी के टूर्नामेंट में प्रदर्शन 53.4

टूर्नामेंट मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100

चैंपियंस ट्रॉफी 10 481 123* 53.44 4/1

वनडे विश्व कप 28 1575 140 60.57 6/7

टी-20 विश्व कप 47 1220 92 34.85 12/0

ओवरऑल 85 3276 140 46.80 22/8

-------------------------------------------

---------------

12 साल से ट्रॉफी का इंतजार

भारतीय टीम को 12 साल से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार है। टीम ने आखिरी बार 2013 में धौनी की कप्तानी में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर पांच रन से हराकर आईसीसी की यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। वहीं टीम 2017 में कोहली की कप्तानी में फाइनल में पाक से हार गई थी। रोहित इन दोनों टीमों के सदस्य थे। उनके अलावा कोहली और जडेजा ही ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें