Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRobbery in Jafrabad Thieves Steal 35 Lakhs in Cash and Jewelry from Victim s Home

शादी में गए शख्स के घर से 35 लाख नकद व लाखों के गहने चोरी

जाफराबाद इलाके में एक व्यक्ति के घर से चोरों ने 35 लाख नकद, लाखों के गहने और मोबाइल फोन चुरा लिए। पीड़ित ने यह रकम एक घर बेचने के बाद प्राप्त की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
शादी में गए शख्स के घर से 35 लाख नकद व लाखों के गहने चोरी

--- घर बेचकर पीड़ित को मिली थी नकद रकम नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

जाफराबाद इलाके में शादी में गए एक व्यक्ति के घर से चोरों ने 35 लाख नकद, लाखों के गहने व मोबाइल फोन पार कर दिए। पीड़ित को नकद रकम उनका एक घर बेचने के बाद मिली थी। नकद रकम चोरी होने के बाद पीड़ित का बुरा हाल है। उन्होंने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई है। इसके अलावा क्राइम व एफएसएल की टीमों ने भी मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान करने व उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता 50 वर्षीय सलीम परिवार के साथ मकान संख्या 20ए, गली संख्या 16, चौहान बांगर इलाके में रहते हैं। वह कपडों पर कढाई का अपना खुद का काम करता है। सात फरवरी की रात करीब नौ बजे वह अपनी भतीजी रोजी की शादी में शामिल होने कर्दमपुरी स्थित उसके घर गए हुए थे। उन्होंने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखें हैं और अपने मोबाइल फोन में सीसीटीवी फुटेज देखने की सुविधा ले रखी है। जब वह घर से निकले थे तो उनके घर के मुख्य गेट के पास लगी बत्ती को बुझा कर गए थे। लेकिन कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उन्होंने सामान्य निगरानी के लिए मोबाइल फोन में घर की फुटेज देखी तो वह बत्ती जल रही थी। पीड़ित को तुरंत ही कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई तो तत्काल वह सब छोड़ छाड़ कर भागे भागे अपने घर पहुंचे। घर जाकर देखा तो चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया था। तत्काल पीड़ित की बेटी रहनुमा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित ने चोरी हुए सामान वगेरह की जांच की तो पता चला कि घर में रखे 35 लाख नकद गायब थे। यह रकम पीड़ित ने इलाके के गली संख्या तीन में स्थित उनके घर को बेच कर हासिल की थी। यह देखते ही पीड़ित के होश उड़ गए। इसके अलावा आगे की जांच में सोने की दो पेंडेंट, एक गले का हार, अंगूठी, सोने की चेन व चांदी की पैरों की पाजेब और एक मोबाइल फोन गायब थी। पुलिस ने क्राइम व एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया और मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उपलब्ध करा दी है। पुलिस केस दर्ज करके पूरे मामले की जांच व आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें