खेल : श्रेयस अब अधिक परिपक्व : पोंटिंग
पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की सराहना की है, यह कहते हुए कि उनकी खेल की समझ और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। पोंटिंग ने बताया कि अय्यर अब एक परिपक्व खिलाड़ी हैं,...

चेन्नई, एजेंसी। पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर के विकास की सराहना करते हुए कहा कि अब खेल की परिस्थितियों को लेकर उनकी समझ पहले से कहीं बेहतर है। श्रेयस और पोंटिंग की जोड़ी इससे पहले 2019 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुकी है। चेन्नई पर बुधवार को पंजाब की चार विकेट की जीत के बाद पोंटिंग ने कहा, अब उसके अंदर पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वास है और यह अनुभव के साथ आता है। वह अब पहले से कहीं अधिक परिपक्व खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वह खेल और खेल की परिस्थितियों को पहले से कहीं बेहतर समझता है।
उन्होंने पिछले साल कप्तान के तौर पर आईपीएल (कोलकाता के लिए) जीता था। इसलिए जब आपने ऐसा किया है और आपके पास वह अनुभव है और आप अपनी खुद की प्रवृत्ति पर विश्वास करते हैं। तो मुझे लगता है कि कप्तानी के साथ यही सबसे बड़ी बात है। विशेषकर एक टी-20 मैच में जब आपके आसपास सब कुछ इतनी तेजी से हो रहा हो। आपको पता है कि चारों तरफ चौके और छक्के लग रहे हैं। मैदान पर शांत रहने की उनकी क्षमता। हालांकि मैच में जब हम ओवर खत्म करने में कुछ ओवर पीछे थे तो शायद वह उतने शांत नहीं थे लेकिन मुझे लगता है कि उनकी परिपक्वता और अनुभव ही सब कुछ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।