Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRewa School Suspends Entire 12th Grade After Teacher s Car Damaged During Cricket

मध्य प्रदेश : शिक्षक की कार को नुकसान पहुंचने पर पूरी कक्षा निलंबित

मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में क्रिकेट खेलते समय एक शिक्षक की कार को नुकसान पहुँचाने पर स्कूल प्रशासन ने 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को निलंबित कर दिया। छात्रों ने शिकायत की है और अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश : शिक्षक की कार को नुकसान पहुंचने पर पूरी कक्षा निलंबित

रीवा, एजेंसी। मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित सैनिक स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान एक शिक्षक की कार को नुकसान पहुंच गया। सजा के तौर पर स्कूल प्रशासन ने 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है।

रीवा की अतिरिक्त जिलाधिकारी सपना त्रिपाठी ने बताया, शुक्रवार को कक्षा 12वीं के पांच विद्यार्थी उनके पास पहुंचे। विद्यार्थियों ने शिकायत की कि एक शिक्षक के वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पूरी कक्षा को निलंबित कर दिया गया है। त्रिपाठी ने कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्कूल के अधिकारी और प्रधानाचार्य से बात करेंगी, क्योंकि छात्रों की परीक्षाएं आने वाली हैं। सुत्रों के मुताबिक, कुछ विद्यार्थियों के क्रिकेट खेलने के दौरान शिक्षक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश रावल से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें