खेल : क्रिकेट - चिन्नास्वामी की विकेट के अनुकूल खुद को ढाल लेंगे : पाटीदार
चिन्नास्वामी की विकेट के अनुकूल खुद को ढाल लेंगे : पाटीदार बेंगलुरु, एजेंसी। रॉयल

चिन्नास्वामी की विकेट के अनुकूल खुद को ढाल लेंगे : पाटीदार बेंगलुरु, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा पेचीदा पिच पर नहीं फोड़ा जा सकता। उनकी टीम को इसके अनुकूल जल्दी ही ढलना होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, क्यूरेटर अपना काम बखूबी कर रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर तरह के हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है। हमने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। इस बार यहां विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।
उन्होंने स्वीकार किया कि यहां बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतनी होगी। उन्होंने कहा, शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।