Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRCB Appoints Rajat Patidar as New Captain Replaces Faf du Plessis Ahead of IPL 2024

खेल : पाटीदार होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान

आरसीबी ने रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त किया है। पाटीदार फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल रिलीज किया गया था। पाटीदार ने कहा कि वह विराट कोहली से कप्तानी की बारीकियां सीखेंगे। आईपीएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पाटीदार होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान

बेंगलुरु, एजेंसी। रजत पाटीदार को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को अपना नया कप्तान बनाया है। पाटीदार दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे जिन्हें टीम ने पिछले साल लीग के बाद टीम ने रिलीज कर दिया था। आईपीएल 21 मार्च से शुरू होगा। फाफ आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। पाटीदार पिछले साल नवंबर में आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) तथा विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में मध्य प्रदेश की अगुआई करने का अनुभव है। उन्होंने 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ करार किया था।

कोहली का अनुभव मदद करेगा: पाटीदार : आरसीबी के नवनियुक्त कप्तान पाटीदार ने कहा कि वह कप्तानी की बारीकियां करिश्माई कोहली से सीखना चाहेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं मुकाबलों की स्थिति से वाकिफ हूं। इसलिए मुझे लगता है कि अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना और हर परिस्थितियों में उनके साथ खड़े रहना और ऐसा माहौल देना महत्वपूर्ण है जहां वे सहज और आत्मविश्वास से भरा महसूस करें। हमारे पास नेतृत्वकर्ताओं का एक समूह है, जहां उनके अनुभव और विचार निश्चित रूप से मेरी नई नेतृत्व भूमिका में मदद करेंगे और एक व्यक्ति के रूप में भी प्रगति करने में मदद करेंगे। यह मेरे लिए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक (कोहली) से सीखने का शानदार अवसर है। मुझे लगता है कि उनके विचार और अनुभव निश्चित रूप से कप्तान की भूमिका में मेरी मदद करेंगे। मैंने उनके साथ बहुत सारी (बल्लेबाजी) साझेदारियां की हैं। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। हम इस साझेदारी का भी इंतजार कर रहे हैं।

कोहली के नाम पर भी चर्चा : फ्रेंचाइजी ने स्वीकार किया कि कप्तान की भूमिका के लिए कोहली के नाम पर भी चर्चा हुई थी। कोहली ने 143 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम ने 68 मैच जीते, 70 हारे और चार मैच बेनतीजा रहे। उनकी अगुआई में टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी। कप्तान ने उस सत्र में 973 रन बनाए थे जो आईपीएल के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2024 में कोहली 154 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

-------------

नंबर गेम

-428 रन बनाए थे रजत ने सैयद मुश्ताक ने 61.14 की औसत से। वह सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में दूसरे नंबर पर थे

-799 रन पाटीदार ने आईपीएल के 27 मैचों में 34.74 की औसत और 158.85 की स्ट्राइकर रेट से एकशतक की मदद से

------------------------

::: कोटस :::

'रजत में सादगी है, वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करता है। हमने करीब से देखा है कि उसने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कैसे किया है, हमें यह बहुत पसंद आया।' -एंडी फ्लावर, कोच, आरसीबी

----------

'मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत। जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। आप इसके हकदार हैं।' -विराट कोहली, पूर्व कप्तान आरसीबी

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें