Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRCB Aims for Hat-Trick Victory Against Mumbai in WPL Showdown

खेल : क्रिकेट - मुंबई के खिलाफ मैच में हैट्रिक लगाने उतरेगा आरसीबी

डब्ल्यूपीएल मुंबई के खिलाफ मैच में हैट्रिक लगाने उतरेगा आरसीबी 02 मैच लगातार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - मुंबई के खिलाफ मैच में हैट्रिक लगाने उतरेगा आरसीबी

डब्ल्यूपीएल मुंबई के खिलाफ मैच में हैट्रिक लगाने उतरेगा आरसीबी

02 मैच लगातार जीत कर चार अंक के साथ शीर्ष पर है बेंगलुरु

137 रन मुंबई की बल्लेबाज नेट शिवर ब्रंट ने दो मैच में बनाए हैं

बेंगलुरु, एजेंसी। लगातार दो मैच में जीतने से उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इसमें वह विजय अभियान जारी रखकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

अब तक शानदार प्रदर्शन : आरसीबी ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पहले मैच में गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया था और फिर दिल्ली कैपिटल्स को भी आसानी से हराया।

स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम चार अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का अपार समर्थन मिलना तय है। इसमें सभी की निगाहें मंधाना पर टिकी रहेंगी जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में 47 गेंद पर 81 रन की तूफानी पारी खेली थी। भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई के गेंदबाजों को मेहनत करनी होगी। आरसीबी हालांकि गेंदबाजी विभाग को लेकर चिंतित होगा क्योंकि उसकी गेंदबाज अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।

मुंबई को दूसरी जीत की तलाश : मुंबई की टीम बेहद मजबूत है और उसे हराना आसान नहीं होगा। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नैट शिवर-ब्रंट की बेजोड़ बल्लेबाजी (80 रन) और हरमनप्रीत (42) के साथ उनकी 73 रन की साझेदारी के बावजूद टीम हार गई। हालांकि दूसरे मैच में उसने गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया। अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें