Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRavichandran Ashwin Expresses Concern for Sanju Samson s Poor Form in T20

खेल : संजू ऐसे ही आउट होते रहे तो दिमाग उनके साथ चालें चलने लगेगा : अश्विन

पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन की खराब फॉर्म पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर संजू अपनी मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकलते, तो उनका मन नकारात्मकता से प्रभावित हो जाएगा। संजू एक महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
खेल : संजू ऐसे ही आउट होते रहे तो दिमाग उनके साथ चालें चलने लगेगा : अश्विन

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की खराब फॉर्म पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, अगर संजू को मौजूदा मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला तो उनके दिमाग पर नकारात्मक पक्ष हावी हो जाएगा और वह उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा। अपनी दाहिनी तर्जनी में फ्रैक्चर के कारण संजू एक महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 51 रन ही बना सके। वह इंग्लैंड की तेज गति और शॉर्ट पिच गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल पर कहा, अगर एक बल्लेबाज के तौर पर संजू इसी तरह आउट होते रहे तो उनका दिमाग ही उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा। आपका दिमाग आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि गेंदबाज एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी कर रहा है और मैं इस तरह से आउट हो रहा हूं। क्या गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है या क्या मुझमें कोई कमी है? क्या मैं इससे सामंजस्य बिठा पाऊंगा? एक बार जब मन में इतने सारे सवाल उठने लग जाते हैं तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें