Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi Calls for Unity Against Terrorism After Pahalgam Attack

पहलगाम:: पहलगाम हमला देश और समाज को बांटने की साजिश: राहुल गांधी

- आतंक के अंत तक एकजुटता से जारी रहेगी लड़ाई - आतंकी हमले पर पूरा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:: पहलगाम हमला देश और समाज को बांटने की साजिश: राहुल गांधी

श्रीनगर, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पहलगाम हमले के पीछे देश के लोगों और समाज को बांटने की साजिश है। शुक्रवार को पहलगाम पीड़ितों का हाल लेने के लिए जम्मू- कश्मीर पहुंचे कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ तब तक पूरी एकजुटता से लड़ेगा जब तक वो पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ वो अमानवीय और हृदय विदारक है। मैं यहां लोगों का दर्द महसूस करने और बांटने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा, पूरे जम्मू- कश्मीर के लोग इस हमले से आहत हैं और देश के साथ हैं। उन्होंने बताया कि सेना के बदामीबाग स्थित बेस अस्पताल में सिर्फ एक घायल से मिला क्योंकि बाकी लोग जा चुके थे। उन्होंने कहा कि हमले में जिनकी जान गई है उनकी भरपाई नहीं हो सकती। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सर्वदलीय बैठक पर उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है।

कांग्रेस करेगी पूरा सहयोग

राहुल गांधी ने जम्मू- कश्मीर के उप- राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे और उनकी पार्टी उनका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जम्मू- कश्मीर के अलग-अलग हिस्से में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सुविधा देने की भी मांग की है।

एकजुटता सबसे बड़ी ताकत

राहुल गांधी से मीडिया ने पूछा कि देश के कई हिस्सों में कश्मीरी लोगों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा। इसपर उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे कश्मीर भाई- बहनों पर हमला कर रहे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी को एकजुट रहना होगा। एकजुटता के जरिए ही आतंक को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। राहुल गांधी ने दौरे के दौरान व्यपारियों, छात्रों और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की।

....

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें