मुंबई, महाराष्ट्र के लिए एकजुट होने का समय आ गया है : शिवसेना (उबाठा)
मुंबई, एजेंसी। चचेरे भाइयों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में सुलह की संभावना

मुंबई, एजेंसी। चचेरे भाइयों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में सुलह की संभावना के बीच शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के हित के लिए एकजुट होने का समय आ गया है। कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मराठी गौरव की रक्षा के लिए तैयार हैं।
पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की। मालूम हो कि पिछले सप्ताह राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव के साथ संभावित राजनीतिक सुलह के बारे में बयान देकर अटकलों को जन्म दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिछले मतभेद मामूली हैं और मराठी लोगों की भलाई के लिए एकजुट होना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस पर उद्धव ने कहा था कि वह छोटे-मोटे झगड़े छोड़कर आगे बढ़ने को तैयार हैं। शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच गठबंधन की संभावना पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि एक साथ आना या गठबंधन बनाना उनका विशेषाधिकार है। हमें कोई समस्या नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।