Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Bust Gambling Racket in Shahdara Arrest Two Including 70-Year-Old

70 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो जुआरी गिरफ्तार

नई दिल्ली में शाहदरा जिले की एएटीएस ने सीमापुरी से गैंबलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। 70 वर्षीय जितेश चंदर और 30 वर्षीय नाजिम शाह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 14,000 रुपये, सट्टा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on
70 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो जुआरी गिरफ्तार

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एएटीएस ने सीमापुरी इलाके से गैंबलिंग रैकेट का पर्दाफाश कर 70 साल के बुजुर्ग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि इनके कब्जे से करीब 14 हजार नकद, सट्टा पर्ची, पेन व कैलकुलेटर बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान 70 वर्षीय जितेश चंदर शाह व 30 वर्षीय नाजिम शाह के रूप में हुई है। जितेश चंदर मुख्य मुंशी के रूप में सट्टा चला रहा था। नाजिम को जितेश की मदद के लिए रखा गया था।

पुलिस के मुताबिक, 27 दिसंबर को एएटीएस टीम को इलाके न्यू सीमापुरी इलाके में गैंबलिंग रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर दोनों को उक्त नकद व अन्य सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जितेश ने बताया कि उसने नाजिम को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मदद के लिए अपने साथ रखा था। पुलिस दोनों गैंबलिंग नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें