Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Arrests Driver in Delhi After Dragging PCR Officer for 7 KM

पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाने वाला धरा

आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गया था, पुलिस की एक टीम ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
 पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाने वाला धरा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भलस्वा लैंडफिल के पास जांच के लिए रोके जाने पर पीसीआर कर्मी को करीब सात किलोमीटर तक कार के बोनट पर घसीटने वाले आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करमवीर के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली से कोलकाता भाग गया था। यह घटना 22 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई थी। पीसीआर आउटर नॉर्थ जोन के हेड कांस्टेबल प्रवीण और एएसआई नवीन ने भलस्वा लैंडफिल के पास जीटीके बाईपास के पास शक के आधार पर एक कार को रोका था। पुलिस अधिकारी ने चालक को कार से बाहर निकलने के लिए कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की। हेड कांस्टेबल प्रवीण गाड़ी के सामने आया तो चालक ने कार की गति बढ़ा दी। खुद का बचाव करने के लिए कांस्टेबल बोनट की तरफ उछला तो चालक उसे बोनट पर लिए हुए आजादपुर की ओर भाग गया था। ट्रैफिक की वजह से गाड़ी की रफ्तार कुछ धीमी होते ही पीसीआर कर्मी आजादपुर मंडी के पास कूदने में कामयाब हो गया। पीसीआर कर्मी ने राहगीर के मोबाइल फोन से कॉल कर घटना की सूचना की सूचना दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कार चालक की पहचान की। टीम जब आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कोलकाता भागा है। पुलिस की एक टीम ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें