Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Lays Foundation Stone for Cancer Hospital in Chhatarpur Madhya Pradesh

अगले तीन वर्ष में हर जिले में कैंसर केयर सेंटर खुलेंगे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में सभी जिलों में कैंसर डे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
अगले तीन वर्ष में हर जिले में कैंसर केयर सेंटर खुलेंगे: मोदी

- प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी - कैंसर से सुरक्षा के लिए सावधान और जागरूक होना पड़ेगा

छतरपुर (मध्य प्रदेश), एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगले तीन वर्षों में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर किसी को छूने से नहीं होता है। ये छुआछूत की बीमारी नहीं है। कैंसर का खतरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और मसाले से बढ़ता है। इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहना है। औरों को भी दूर रखना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना पड़ेगा। समय से कैंसर की पड़ताल हो। एक बार कैंसर फैल गया तो ठीक करना मुश्किल हो जाता है। थोड़ी सी भी शंका हो तो जांच करानी है।

प्रधानमंत्री ने कैंसर से लड़ने के लिए बजट में किए गए प्रावधानों और कैंसर की दवाओं को सस्ता करने के निर्णय का भी जिक्र किया। कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि अगले तीन वर्षों में देश के सभी जिलों में कैंसर डे- केयर सेंटर खोले जाएंगे।

मालूम हो कि श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के तहत स्थापित होने वाला कैंसर अस्पताल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत धीरेंद्र शास्त्री की योजना है। मोदी ने कहा कि पहले चरण में 218 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकड़ क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल अगले दो वर्षों में बनाया जाएगा। बागेश्वर धाम भगवान हनुमान से जुड़ा मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हजारों लोग आते हैं।

---

भारत की धार्मिक परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों को घेरा

या,

नेताओं का एक वर्ग, धर्म का मखौल उड़ा रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुम्भ पर आलोचनात्मक टिप्पणियों को लेकर नेताओं के एक वर्ग को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा, प्रयागराज में महाकुम्भ एक दुर्लभ खगोलीय संयोग के चलते 144 साल बाद हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, नेताओं का एक वर्ग, धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं। उन्होंने कहा, हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारे मठ, मंदिरों पर हमारे संत, संस्कृति व सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ये लोग हमारे पर्व, परम्पराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर कीचड़ उछालने की ये हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा हैं। मोदी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कुप्रबंधन और भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए महाकुम्भ को मृत्यु कुंभ करार दिए जाने के बाद उठे विवाद के बीच आई है। ममता ने अधिकारियों पर मृतकों की संख्या दबाने का भी आरोप लगाया था।

--

एकता का महाकुम्भ

महाकुम्भ को सफल आयोजन बनाने में स्वच्छता कर्मियों और पुलिसकर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि इस एकता के महाकुम्भ में हजारों डॉक्टर और स्वयंसेवक स्वेच्छा से समर्पण और सेवा की भावना से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, यह एकता का महाकुम्भ है जहां हजारों डॉक्टर और स्वयंसेवक समर्पण और सेवा की भावना के साथ काम कर रहे हैं। एकता के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। मोदी ने महाकुंभ में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रदान की गई सेवाओं की भी प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें