पहलगाम: यूरोप-अमेरिका जाने वालों को लगेगा डेढ़ घंटा अतिरिक्त समय
- पाक एयर स्पेस बंद होने का असर - बढ़ सकता है विमान किराया
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 10:26 PM

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने से दिल्ली एयरपोर्ट से यूरोप और अमेरिका जाने वाले विमानों को डेढ़ घंटा अतिरिक्त समय लगेगा।
भारत की विमान कंपनियों ने पाकिस्तान के फैसले के बाद ये जानकारी दी। फैसले के बाद पाकिस्तान के रास्ते न तो विमान दिल्ली से उड़ान भरेंगे और न ही इस रास्ते से वापस आएंगे। अब ईरान तक जाने के लिए विमानों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। विमानों को ईरान से पश्चिम देश जैसे अमेरिका, यूरोप, यूके, मिडल ईस्ट आदि के लिए अतिरिक्त सफर तय करना होगा। जानकारों का कहना है कि फैसले से विमान किराया बढ़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।