Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOpposition MPs Walk Out During Budget Speech Over Prayagraj Kumbh Tragedy

बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया वॉकआउट, महाकुम्भ भगदड़ पर सरकार से बयान की मांग

नई दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान लोकसभा से वॉकआउट किया। उन्होंने 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर सरकार से बयान की मांग की, जिसमें 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया वॉकआउट, महाकुम्भ भगदड़ पर सरकार से बयान की मांग

नई दिल्ली, एजेंसी। विपक्षी सांसदों ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान लोकसभा से वॉकआउट किया और प्रयागराज में महाकुम्भ भगदड़ पर सरकार से बयान की मांग की। लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ को लेकर नारेबाजी की, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वित्त मंत्री सीतारमण ने नारेबाजी के बीच बजट पेश करना शुरू किया।

इससे पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने महाकुम्भ में भगदड़ में हुई मौतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने धर्म विरोधी सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए और सपा सदस्य आसन के समीप आ गए। करीब पांच मिनट तक नारेबाजी करने के बाद विपक्ष कई विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि, वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पढ़ते ही वे कुछ ही मिनटों में अपनी सीटों पर वापस आ गए। तृणमूल कांग्रेस के सांसद वॉकआउट में शामिल नहीं थे। सीतारमण के भाषण समाप्त करने के बाद विपक्षी सदस्यों ने भगदड़ पर चर्चा की भी मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें