ओडिशा के कोरापुट जिले को प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला
ओडिशा के कोरापुट जिले को 2024 के लिए उत्कृष्ट लोक प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सेवा दिवस पर दिया। जिलाधिकारी वी. कीर्तिवासन ने इसे जिले के...

भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के कोरापुट जिले को उत्कृष्ट लोक प्रशासन के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान कोरापुट के जिलाधिकारी वी. कीर्तिवासन को यह पुरस्कार दिया। ‘जिले का समग्र विकास श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कोरापुट जिला प्रशासन को बधाई दी। जिलाधिकारी वी. कीर्तिवासन ने कहा, ‘यह पुरस्कार कोरापुट के हर उस व्यक्ति का है, जिसने समर्पण, निष्ठा और प्रगति के लिए साझा दृष्टिकोण के साथ काम किया है। यह जिला प्रशासन में लोगों की भावना और विश्वास को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।