एनआईए ने मारे गए लोगों के परिजनों के बयान लिए
कोलकाता में एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए समीर गुहा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। एनआईए अधिकारी ने बताया कि वे बितान अधिकारी की पत्नी से भी मुलाकात करेंगे। हमले...

कोलकाता, एजेंसी। एनआईए की तीन सदस्यीय एक टीम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल समीर गुहा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने शनिवार को उनके आवास पर पहुंची। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम हमले में मारे गए एक अन्य व्यक्ति बितान अधिकारी की पत्नी से भी वैष्णबघाटा इलाके में मुलाकात कर उनका बयान दर्ज करेगी। एनआईए अधिकारी ने कहा, हमने गुहा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। हम (बितान) अधिकारी के घर भी जाएंगे और हमले के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए उनकी पत्नी से बात करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट सौंपेंगे। हमले में मारे गए बितान अधिकारी (वैष्णबघाटा, कोलकाता), समीर गुहा (साखेर बाजार, कोलकाता) और मनीष रंजन (झालदा, पुरुलिया) पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।