Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNepal s Foreign Minister Calls for Investigation into Death of Nepali Student in Odisha

नेपाली छात्रा की मौत पर विदेश मंत्री देउबा ने ओडिशा के शिक्षा मंत्री से की बात

नेपाल के विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने ओडिशा के शिक्षा मंत्री से नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की मौत की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ओडिशा के विश्वविद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
नेपाली छात्रा की मौत पर विदेश मंत्री देउबा ने ओडिशा के शिक्षा मंत्री से की बात

काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने बुधवार को ओडिशा के शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज से नेपाली छात्रा की मौत की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया। विदेश मंत्री के सचिवालय के एक बयान के अनुसार, टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान, देउबा ने सूरज से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि ओडिशा के विश्वविद्यालय में अन्य नेपाली छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण में कक्षाएं फिर से शुरू हों। ओडिशा के 'कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी' (केआईआईटी) में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) तृतीय वर्ष की छात्रा प्रकृति लम्साल (20) ने 16 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। देउबा से बातचीत के दौरान सूर्यबंशी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और लम्साल को न्याय और दोषी को सजा दिलाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि छात्रावास में नेपाली छात्रों की सुरक्षा और पढ़ाई फिर से शुरू कराने के लिए व्यवस्था की गई है। केआईआईटी में लगभग 1,000 नेपाली छात्र पढ़ते हैं। इस बीच, केआईआईटी विश्वविद्यालय से कथित तौर पर निष्कासित 95 नेपाली छात्र परसा जिले में बीरगंज सीमा के रास्ते घर लौट आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें