Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Unveils Renovated Public Toilets at Khan Market Enhancing Facilities for Visitors

खान मार्केट में नवीनीकृत पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट में तीन नवीनीकृत पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि खान मार्केट दुनिया के सबसे महंगे बाजारों में से एक है और यहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
खान मार्केट में नवीनीकृत पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को खान मार्केट में तीन नवीनीकृत पब्लिक टॉयलेट सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खान मार्केट दुनिया के 22वें सबसे महंगे हाईस्ट्रीट बाजारों में शामिल हैं और दिल्ली का एक प्रमुख व प्रतिष्ठित बाजार है। यहां पर हर दिन हजारों लोग आते हैं, इसलिए बेहतर सार्वजनिक टॉयलेट सुविधाओं की सख्त जरूरत थी। उन्होंने कहा कि पहले किए गए नियमित निरीक्षणों और बाजार के व्यापारियों से बातचीत के दौरान शौचालयों की खराब स्थिति के बारे में पता चला था। बाजार में आने वाले और व्यापारियों की मांग को देखते हुए एनडीएमसी ने इनको नवीनीकृत किया है, ताकि लोग स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी खान मार्केट को आधुनिक और इसकी ऐतिहासिक सुंदरता को बनाए रखने की दिशा में भी काम कर रही है। इस क्रम में बाजार में एकरूप संकेतक, दुकानों के बाहरी हिस्सों में एक जैसी सजावट, सड़कों और पार्किंग क्षेत्र में सुधार जैसे काम किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें