Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Schools Launch New Session Focused on AI Holistic Development and Heritage

एनडीएमसी का शिक्षा सत्र विकास और विरासत की थीम पर होगा

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्कूलों का नया सत्र 'विकास भी और विरासत भी' की थीम पर आधारित होगा। इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, समग्र विकास और अनुभवात्मक शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। कक्षा 9 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
एनडीएमसी का शिक्षा सत्र विकास और विरासत की थीम पर होगा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्कूलों का नया सत्र विकास भी और विरासत भी की थीम पर आधारित होगा। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, समग्र विकास और अनुभवात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चहल ने बताया कि परिषद के 45 स्कूलों में लगभग 28 हजार छात्रों के लिए नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है। इसमें कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसमें परंपरा और आधुनिकता का संगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कक्षा तीन से लेकर 12 तक के सभी छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में प्राकृतिक परिवेश में एकीकृत शिक्षा, योग और ध्यान का अभ्यास, अनुशासन और एकाग्रता के लिए मंत्र उच्चारण, मानवता और भाईचारे के मूल्य व स्वच्छता शामिल हैं। कक्षा नौ से 12 तक के सभी छात्रों के लिए एआई और जनरेटिव एआई पर विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। यह शैक्षिक पाठ्यक्रम में प्रधानमंत्री की डबल एआई की सोच से प्रेरित है। चहल ने बताया कि कार्यशाला में एआई में नैतिकता और तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के उपाय, एआई प्रोजेक्ट में मूल्यांकन, प्रमाणन और प्रदर्शनी, एआई कैसे काम करता है और इसका दैनिक जीवन में महत्व आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें