सरोजिनी नगर मार्केट में रात्रिकालीन सफाई शुरू
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सरोजिनी नगर मार्केट में रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया है। उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह सफाई अभियान पीएम के 2047 के विकास दृष्टिकोण के तहत किया जा रहा है।...

नई दिल्ली, प्र.सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सरोजिनी नगर मार्केट में रात्रिकालीन सफाई की शुरुआत की है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने इस सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के विजन को लेकर एनडीएमसी के सफाई अभियान में बदलाव किया जा रहा है। एनडीएमसी ने हाल ही में खान मार्केट और जनपथ मार्केट में रात के समय गहन सफाई अभियान की शुरुआत की थी। दिन के समय होने वाली सफाई के समय बाजार खुला होने के चलते तमाम बधाएं रहती हैं। जबकि, रात में बाजार बंद होने के बाद चहल-पहल नहीं रहती है और पूरे बाजार को पानी के जरिए धोकर साफ करना आसान होता है। खान मार्केट और जनपथ मार्केट में रात्रिकालीन सफाई को मिली सफलता के बाद अब सरोजिनी मार्केट में भी इसकी शुरुआत की गई है। शुक्रवार की रात 11 बजे से शुरू हुआ सफाई अभियान तड़के तीन बजे तक चलता रहा। एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि रात 11 से तड़के तीन बजे तक चले अभियान में पहले सूखे तरीके से सफाई की गई बाद में पानी से धुलाई की गई। सफाई के लिए मैकेनिकल रोड स्वीपर, हाई प्रेशर जेट वॉश और डिसइंफेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे बाजार की सड़कें, नालियां और फुटपाथ साफ हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।