Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Launches Night Cleaning Drive at Janpath Market Following Khan Market Success

जनपथ मार्केट में रात के समय सफाई होगी

बाजार आमतौर पर रात के समय बंद रहते हैं और सफाई के काम को इस दौरान बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सकेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
जनपथ मार्केट में रात के समय सफाई होगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने खान मार्केट के बाद अब जनपथ मार्केट में भी रात में सफाई की शुरुआत की है। परिषद उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने गुरुवार की रात खुद मौजूद रहकर सफाई अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि अगले तीन माह में परिषद के 12 बाजारों और एनडीएमसी हाउसिंग कांप्लेक्स में रात्रि सफाई मॉडल का विस्तार किया जाएगा। एनडीएमसी ने कुछ समय पहले खान मार्केट की सफाई रात में करने की शुरुआत की थी। बाजार आमतौर पर रात के समय बंद रहते हैं और सफाई के काम को इस दौरान बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सकता है। दिन के समय सफाई करने से बाजार में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खान मार्केट में अभियान को मिली सफलता के बाद अब जनपथ मार्केट भी सफाई के इसी तरीके को अपनाया जा रहा है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि सफाई अभियान रात दस बजे से लेकर एक बजे तक चलाया गया। इस दौरान एनडीएमसी के तमाम अधिकारी, सिविल और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख, जनपथ बाजार व्यापारी संघ के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। गहन सफाई के इस मॉडल में यांत्रिक स्वीपर्स और जेट वॉशिंग तकनीक का प्रयोग किया जाता है। चहल ने बताया कि जल्द ही सरोजिनी नगर, कनॉट प्लेस, पंडारा रोड, बेगम जैदी, बसुरकर मार्केट, मालचा मार्ग, गोल मार्केट, बेयर्ड लेन मार्केट, बंगाली मार्केट, खन्ना मार्केट, जोर बाग मार्केट, शंकर मार्केट, सफदरजंग अस्पताल, एम्स, युसुफसराय मार्केट, रिंग रोड और नारोजी नगर मार्केट में भी इसी तरह से रात्रि में गहन सफाई की शुरुआत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें