Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Launches Drainage Cleanup Campaign Ahead of Monsoon Season in New Delhi

डेढ़ महीने में साफ होगी जल निकासी प्रणाली

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने मानसून के सीजन में जलभराव रोकने के लिए जल निकासी प्रणालियों की सफाई का अभियान शुरू किया है। 11,867 मेनहोल और 8,704 बेलमाउथ की नियमित सफाई की जाएगी। विशेष रोबोटिक मशीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
डेढ़ महीने में साफ होगी जल निकासी प्रणाली

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मानसून के सीजन में जलभराव रोकने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने क्षेत्र में मौजूद जल निकासी प्रणालियों की व्यापक सफाई का अभियान शुरू किया। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि डेढ़ महीने में परिषद क्षेत्र में मौजूद जल निकासी नेटवर्क के लगभग 42 वर्ग किलोमीटर हिस्से को साफ कर लिया जाएगा। एनडीएमसी क्षेत्र को देश के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इलाकों में शामिल किया जाता है। तमाम महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें यहां मौजूद हैं और वीवीआईपी महानुभावों के आवास भी यहां स्थित हैं। इसके बावजूद, पिछले कुछ साल से खासतौर पर बहुत ज्यादा तेज बारिश की स्थिति में एनडीएमसी क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखी गई है। इसे देखते हुए एनडीएमसी इस मानसून सीजन के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है।

चहल ने बताया कि मानसून पूर्व की तैयारी अभियान में एनडीएमसी क्षेत्र के 11 हजार 867 मेनहोल, आठ हजार 704 बेलमाउथ और सात हजार 177 चैंबरों की नियमित सफाई व गाद निकालने की प्रक्रिया को शामिल किया गया है। मानसून से पहले सफाई का एक और चक्र भी चलाया जाएगा। समयबद्ध सफाई को सुनिश्चित करने के लिए एनडीएमसी ने दस मशीनों की भी तैनाती की है।

रोबोटिक मशीनों से भी होगी सफाई

एनडीएमसी क्षेत्र में इस बार विशेष रोबोटिक मशीनों के जरिए भी जल निकासी की सफाई हो सकती है। चहल ने बताया कि परिषद ने रोबोटिक मशीनों, सुपर सकर मशीनों और गैर मैनुअल तरीके से गाद निकालने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। अगले महीने तक इस परियोजना का ठेका दे दिया जाएगा और जून तक इससे सफाई का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें