खेल : क्रिकेट - वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड
वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने

वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर एक-एक स्टैंड का नाम रखा। यह फैसला एमसीए की वार्षिक आम बैठक में लिया गया। प्रस्ताव के अनुसार, दिवेचा पवेलियन की तीसरी मंजिल को अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा। ग्रैंड स्टैंड की तीसरी मंजिल का नाम पवार के नाम पर रखा जाएगा और ग्रैंड स्टैंड की चौथी मंजिल को वाडेकर के नाम से जाना जाएगा। वाडेकर ने 1966 से 1974 तक 37 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई। अगस्त 2018 में 77 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।