Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Indians Aim for Fifth Consecutive Win Against Lucknow Super Giants in IPL Clash

खेल : मुंबई को घर में लखनऊ पर पहली जीत की तलाश

मुंबई इंडियंस ने लगातार चार जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में जगह बनाई है। अब उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों टीमों के पास समान अंक हैं, लेकिन मुंबई बेहतर नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मुंबई को घर में लखनऊ पर पहली जीत की तलाश

मुंबई, एजेंसी। हर बार की तरह लड़खड़ाने के बाद मुंबई एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार चार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में शामिल कर लिया है। रविवार को मुंबई जब वानखेड़े में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य एक और विजय के साथ अपना दावा और मजबूत करने का होगा। दोनों में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। अपने घरेलू मैदान में मुंबई को लखनऊ पर पहली जीत की तलाश है। दोनों टीम के अभी एक समान 10 अंक हैं लेकिन मुंबई बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चौथे और लखनऊ छठे स्थान पर है। जहां ये दोनों टीमें वानखेड़े में मैदान पर वर्चस्व के लिए भिड़ेंगी, वहीं मुंबई की भीषण गर्मी और उमस भी खिलाड़ियों की विपरीत परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी को परखने में अपनी भूमिका निभाएगी। लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने अब तक नौ मैचों में 106 रन बनाए हैं। मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी।

मुंबई की टीम सही समय पर अपने चरम पर पहुंची है। टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उसके प्रमुख खिलाड़ी रोहित, सूर्यकुमार, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक सही समय पर फॉर्म में लौट आए हैं। उनसे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। रोहित ने चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ दो विस्फोटक अर्धशतकों के साथ लय हासिल कर ली है। अब वह विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। हालांकि सूर्यकुमार को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं थी। लेकिन आईपीएल की शुरुआत में इस शीर्ष टी-20 बल्लेबाज की परिचित चमक गायब थी, लेकिन दाएं हाथ का बल्लेबाज भी तिलक की तरह अपनी फॉर्म पाने में सक्षम है। हार्दिक ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बोल्ट ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है।

लखनऊ की बल्लेबाजी विदेशी खिलाड़ियों पूरन (377 रन), मार्श (344) और मार्कराम (326) पर बहुत अधिक निर्भर है। लखनऊ को फिर से इन तीनों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लखनऊ के पास गेंदबाजी विभाग में बहुत बड़े नाम नहीं हैं। लेकिन उसके गेंदबाजों ने अभी तक परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करके अपनी टीम के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 12 विकेट लिए हैं। स्थानीय खिलाड़ी होने के कारण वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं।

-----------------

प्रसारण : दोपहर 3:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

-------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 7

मुंबई जीता : 1

लखनऊ जीता : 6

----------------

नंबर गेम

-12 रन से हराया था लखनऊ ने अपने घर में मुंबई को इस सत्र में खेले गए पिछले मैच में

-2 साल से मुंबई की टीम लखनऊ से जीती नहीं है। पिछली और एकमात्र जीत मुंबई ने 2023 में दर्ज की थी

-2 मैच वानखेड़े में दोनों ने खेले हैं और इनमें लखनऊ ने मुंबई को पराजित किया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें