Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMS Dhoni Expresses Frustration Over Chennai Super Kings Poor Performance in IPL

खेल : आप एक दो कमियां दूर कर सकते हैं अधिक नहीं : धौनी

आईपीएल डायरी चेन्नई, एजेंसी। महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
खेल : आप एक दो कमियां दूर कर सकते हैं अधिक नहीं : धौनी

आईपीएल डायरी चेन्नई, एजेंसी। महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन पर अपनी बेबसी जाहिर की। उन्होंने हैदराबाद के हाथों शनिवार को मिली हार के बाद कहा,इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आपको बदलाव करने की जरूरत होती है। आप बस चलते नहीं रह सकते। हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 (154) रन उचित स्कोर नहीं था। गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी। कुछ भी असामान्य नहीं था। हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनर, गुणवत्ता वाले थे और वे सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए। मुझे लगता है कि डेवाल्ड ब्रेविस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मध्य क्रम में इसकी जरूरत थी। जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही क्षेत्रों को चुनकर रन बनाते हैं। लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि बीच के ओवर महत्वपूर्ण होते हैं।

------------

हो सकता है नीलामी में गलतियां की : फ्लेमिंग

चेन्नई। चेन्नई की लगातार हार से आहत मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ महीने पहले मेगा नीलामी में उनकी तरफ से कुछ गलतियां हुई जिसके कारण वह सही टीम संयोजन तैयार नहीं कर पाए। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल पा रहा है।

उन्होंने कहा, यह कहना मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने इसे पूरी तरह से सही पाया है। इसलिए हम अपनी खेल शैली के इर्द-गिर्द इस पर विस्तार से विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल कैसे विकसित हो रहा है। इससे सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होता है। यही वजह है कि हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है। हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे। और अलग राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता। अन्य टीम हमसे बेहतर होती गई और यहीं पर नीलामी का मुद्दा सामने आता है। हम इसको सही नहीं कर पाए इसलिए आपको हर चीज के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी कोई आसान काम नहीं है जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है। लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था।

--------------------------

किशोर में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण: विटोरी

चेन्नई। हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि नीलामी के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी बाएं हाथ के इस स्पिनर को अपनी टीम में लेना चाहती थी। उन्होंने कहा कि किशोर के पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं।

विटोरी से पूछा गया कि वह बाएं हाथ के किस स्पिनर से प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा, मैं किशोर का नाम लूंगा। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। एक ऐसा खिलाड़ी था जिस पर नीलामी में हमारी नजर थी। हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। उनमें सीमित ओवरों का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं। वह एक निडर गेंदबाज है। उनके पास गेंद को टर्न करने, विकेट के ऊपर और आसपास अपनी गति बदलने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह अन्य स्पिनरों के लिए मानदंड स्थापित करता है कि आप वास्तव में कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेटों पर भी ऐसा किया है। मुझे पता है कि वह हैदराबाद आए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहे हैं।

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें