Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Shami Reveals Secret to Fitness Only One Meal a Day

खेल : क्रिकेट - दिन में बस एक बार भोजन करता हूं : शमी

चैंपियंस ट्रॉफी डायरी दिन में बस एक बार भोजन करता हूं : शमी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - दिन में बस एक बार भोजन करता हूं : शमी

चैंपियंस ट्रॉफी डायरी दिन में बस एक बार भोजन करता हूं : शमी

दुबई, एजेंसी। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 34 वर्ष की उम्र में भी मैच फिट रहने के राज का खुलासा क्रिकेट प्रेमियों के सामने किया है। उन्होंने कहा है कि वह दिन में केवल एक बार भोजन करना पसंद करते हैं। उन्हें कभी भी स्वादिष्ट व्यंजनों की लालसा नहीं हुई।

शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। इस बीच वह वनडे में सबसे कम मैच में 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।

दस साल से हो गई आदत : शमी ने एक टीवी शो में कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू से कहा, 2015 के बाद मैं दिन में केवल एक बार भोजन करता हूं। मैं केवल रात का खाना खाता हूं। न नाश्ता, न दोपहर का भोजन। ऐसा करना बहुत मुश्किल है लेकिन एक बार जब आपको इसकी आदत हो जाती है तो यह बहुत आसान हो जाता है।

यह तेज गेंदबाज टखने की चोट के कारण वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद 14 महीने तक बाहर रहा। उन्हें इस चोट के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी।

नौ किलो वजन कम किया : शमी ने कहा कि जब वह चोट से उबर रहे थे तो उनका वजन काफी बढ़ गया था। उन्होंने कहा , वापस पहले वाली स्थिति में आने के लिए रिहैबिलिटेशन के दौरान मैंने लगभग नौ किलो वजन कम किया। मेरा वजन लगभग 90 किलो तक पहुंच गया था। मेरी सबसे अच्छी बात क्या है कि मैं स्वादिष्ट व्यंजनों की लालसा नहीं रखता हूं। मैं मिठाइयों से हमेशा दूरी बनाकर रखता हूं।

आकिब जावेद ने मुदस्सर नजर की मदद ली

दुबई। पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच और चयनकर्ता आकिब जावेद ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले अहम मुकाबले के लिए टीम को तैयार करने में मदद के लिए पूर्व साथी मुदस्सर नजर की मदद ली है। आकिब ने मुदस्सर को दुबई में पाकिस्तान टीम के नेट सत्र में बुलाया ताकि वह खेल की परिस्थितियों, विशेषकर किसी भी हालिया बदलाव पर अपनी राय साझा कर सकें। एक सूत्र ने बताया कि कई वर्षों से दुबई में रह रहे मुदस्सर को स्थानीय परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान है। वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अकादमी में काम करते हैं।

प्रसारण में मेजबान का नाम हटाए जाने से पीसीबी खफा

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को हुए मैच के सीधे प्रसारण के दौरान दिखाए गए टूर्नामेंट के लोगो में देश का नाम न होने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने नाराजगी व्यक्त की है। भारत-बांग्लादेश मैच के प्रसारण में ऊपर बाएं तरफ जो लोगो लगा था, उसमें केवल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लिखा था। उसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं था।

सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने गलती स्वीकार कर ली है। सूत्र ने बताया, आईसीसी ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि वह दुबई में खेले जाने वाले सभी मैच में पाकिस्तान के नाम के साथ तीन पंक्ति वाला लोगो उपयोग करेगा जैसा कि 19 और 21 फरवरी को कराची में खेले गए मैचों में इस्तेमाल किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें