Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsModi s Upcoming Visit to France and USA Strengthening Bilateral Relations

मोदी 10-13 तक फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-13 फरवरी के बीच फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। यह अमेरिका में नेतृत्व परिवर्तन के बाद उनकी पहली यात्रा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी फ्रांस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
मोदी 10-13 तक फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-13 फरवरी के बीच फ्रांस एवं अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। अमेरिका में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मोदी की यह पहली यात्रा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के महज तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका यात्रा का आमंत्रण मिला है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा का ऐलान करते हुए कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को गति और दिशा में मिलेगी। अमेरिका की यात्रा से पहले मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे। वहां पर वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर स्थल काडारचे का दौरा करेंगे, जिसमें भारत साझेदार है। इस यात्रा के दौरान मोदी फ्रांस और अमेरिका दोनों देशों के साथ रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र को लेकर विशेष रूप से बातचीत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें