Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsModi Adjusts Schedule for Global Investors Summit to Aid Students

मोदी ने छात्रों की सुविधा के लिए अपना कार्यक्रम बदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों की सुविधा के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब मोदी सुबह 10 बजे राजभवन से रवाना होंगे, जिससे छात्र बिना परेशानी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
मोदी ने छात्रों की सुविधा के लिए अपना कार्यक्रम बदला

भोपाल, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा न हो, इसलिए सोमवार को भोपाल में शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है। रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को सुबह 9:45 बजे राजभवन से रवाना होना था और यहां राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस-2025 के लिए जाना था, लेकिन अब वह सुबह 10 बजे रवाना होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की शुरुआत करेंगे। अधिकारी ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को 15 मिनट के लिए आगे बढ़ाया है और इसे सुबह 10 बजे तय किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने यह निर्णय इसलिए लिया है, जिससे छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। प्रधानमंत्री रविवार को मध्यप्रदेश पहुंचे और छतरपुर में श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। इसमें एक कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री भोपाल स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें