Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeg Lanning Expects Shefali Verma to Shine in WPL After Stellar Domestic Form

खेल : लैनिंग को शेफाली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने उम्मीद जताई है कि शेफाली वर्मा अपनी शानदार घरेलू फॉर्म को महिला प्रीमियर लीग में बरकरार रखेंगी। लैनिंग ने कहा कि शेफाली अच्छी लय में हैं और उनका खेल टीम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
खेल : लैनिंग को शेफाली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा घरेलू क्रिकेट की अपनी शानदार फॉर्म को शुक्रवार से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में भी बरकरार रखेगी। पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहीं शेफाली ने घरेलू मुकाबलों में हरियाणा की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की सत्र पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ऐसा लग रहा है कि वह काफी अच्छी लय में है। अपने खेल का लुत्फ उठा रही है जो मुझे लगता है कि काफी महत्वपूर्ण है। मेरे लिए उसे आजादी से खेलते हुए देखना, खुद को अभिव्यक्त करते हुए देखना शानदार है। जब वह ऐसा करती है तो यह हमारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लैनिंग ने डब्ल्यूपीएल से पहले अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं। -----------------

नंबर

-527 सर्वाधिक रन बनाए शेफाली ने सीनियर वनडे ट्रॉफी में 75.29 की औसत से

-414 रन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में 82.80 की औसत से निकले इस ओपनर के बल्ले से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें