Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMassive Pilgrimage Expected at Pashupatinath Temple for Mahashivaratri

महाशिवरात्रि पर दस लाख पर्यटक करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन

महाशिवरात्रि पर नेपाल और भारत से करीब दस लाख श्रद्धालुओं के काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने की उम्मीद है। मंदिर के चारों द्वारों से शिवलिंग के दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर दस लाख पर्यटक करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन

काठमांडू, एजेंसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर नेपाल और भारत से बुधवार को करीब दस लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने आने की उम्मीद है। मंदिर का प्रबंधन करने वाले पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पशुपति ट्रस्ट की प्रवक्ता रेवती अधिकारी ने बताया, करीब चार हजार साधु और हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागमती नदी के तट पर स्थित पांचवीं शताब्दी के इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए काठमांडू पहुंच रहे हैं। इस भव्य अवसर के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए कुल 10 हजार सुरक्षाकर्मी और पांच हजार स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर महाशिवरात्रि को तड़के 2:15 बजे खुलेगा और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के चारों द्वारों से शिवलिंग के दर्शन की व्यवस्था की गई है। इस बीच, काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने महाशिवरात्रि के दौरान मंदिर के आसपास शराब, मांस और मछली के उत्पादन, बिक्री, उपभोग और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें