Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManu Bhaker to Lead 35-Member Indian Shooting Team at World Cup

खेल : शूटिंग - विश्व कप में 35 सदस्यीय दल की अगुआई करेंगी भाकर

विश्व कप में 35 सदस्यीय दल की अगुआई करेंगी भाकर निशानेबाजी नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
खेल : शूटिंग - विश्व कप में 35 सदस्यीय दल की अगुआई करेंगी भाकर

विश्व कप में 35 सदस्यीय दल की अगुआई करेंगी भाकर निशानेबाजी

नई दिल्ली, एजेंसी। दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर दक्षिण अमेरिका में अप्रैल में होने वाले सत्र के पहले निशानेबाजी विश्व कप में 35 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी सत्र दक्षिण अमेरिका में दो चरण के विश्व कप के साथ शुरू होगा। पहला टूर्नामेंट अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक से 11 अप्रैल और दूसरा पेरू के लीमा में 13 से 22 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।

दो स्पर्धाओं में उतरेंगी : मनु विश्व कप में महिलाओं की एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में भाग लेंगी। उनके साथ पेरिस ओलंपियन अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), ऐशा सिंह (25 मीटर पिस्टल), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस), सिफत कौर सामरा और श्रेयांका साडंगी (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस), अर्जुन बबूता (दस मीटर एयर राइफल), पृथ्वीराज टोंडाइमान (ट्रैप), अनंत जीत सिंह नरूका (स्कीट) और रेइजा ढिल्लों (महिला स्कीट) भी टीम में हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने यहां 14 मार्च से टीम के लिए अभ्यास शिविर का आयोजन किया है। संघ ने बयान में कहा, हर वर्ग में विश्व कप के तीन चरण होंगे जबकि दो जूनियर विश्व कप भी खेले जाएंगे। विश्व कप का दूसरा चरण सितंबर में दिल्ली में होगा। अगस्त में कजाखस्तान में 16वीं एशियाई चैंपियनशिप भी है।

संघ ने हाल में मनु के कोच जसपाल राणा को 25 मीटर पिस्टल कोच नियुक्त किया है जबकि जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल कोच होंगे। राइफल में मुख्य कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त दीपाली देशपांडे को बनाया गया है जो पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले की कोच हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें