राण::-- एनआईए तय करेगी जांच के लिए राणा को कहां ले जाना है: फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनआईए और केंद्रीय गृह मंत्रालय तय करेंगे कि साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को कहां ले जाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुंबई पुलिस एनआईए की सहायता करेगी।...

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंव्रद फडणवीस ने कहा है कि एनआईए और केंद्रीय गृह मंत्रालय तय करेगा कि राणा को जांच के लिए कहां ले जाना है। देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में ये बात कही। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में एनआईए की पूरी मदद करेगी। हमें अगर कुछ जरूरत होगी तो हम एनआईए से मदद लेंगे। साजिशकर्ताओं में शामिल राणा भारत आ गया है, जल्द ही हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा। वहीं महाराष्ट्र के उप- मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। राणा से पूछताछ में 26/11 हमले के सारे राज खुल जाएंगे। अजित पवार ने शुक्रवार को पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2008 में हुए हमले के दिन मैं मुंबई में ही था। ऑपरेशन खत्म होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और गृह मंत्री आरआर पाटिल के साथ मैंने घटनास्थल का दौरा किया था। मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए जांच के आदेश हुए थे। अब साजिशकर्ता भारत आ गया है। एजेंसियां पूछताछ में उसके मंसूबे का पता लगाएंगी और दुनिया के सामने पूरा सच आएगा।
...........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।