Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLudhiana Welcomes PM Vishwakarma Scheme to Boost Sewing Machine Industry

उद्योगों को मजबूती और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा

उद्योगों को मजबूती और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा नई दिल्ली। देश में उद्यमिता को बढ़ावा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
उद्योगों को मजबूती और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा

नई दिल्ली। देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लुधियाना के सिलाई मशीन उद्योग ने खुलकर स्वागत किया है। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं और पुरुषों को सिलाई का काम भी सिखाया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण के बाद मुफ्त सिलाई मशीन भी दी जाती है। मशीन खरीद के लिए एमएसएमई मंत्रालय ने टेंडर भी जारी कर दिया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट की आपूर्ति और वितरण के लिए एनएसआईसी द्वारा जारी आरएफपी पर पूर्व-बोली बैठक में आयोजित कार्यक्रम में लुधियाना से दिल्ली आए सिलाई मशीन उद्योग विशेषज्ञ संदीप सिंह ने बताया कि देश के संपूर्ण सिलाई मशीन उद्योग में सबसे बड़ी हिस्सेदारी लुधियाना की है, जहां बहुत सारी छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हर साल हजारों सिलाई मशीनों का निर्माण करती हैं। यहां बनने वाली लक्ष्मी, जेमिनी, रीटा जैसी सिलाई मशीनें देश के कोने-कोने में बिकती हैं। खास बात यह है कि स्थानीय मशीनें विशेष रूप से भारतीय कारीगरों की जरूरतों को पूरा करने को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। उद्योग विशेषज्ञ राजीव कुमार ने बताया कि अगर सरकार स्थानीय एमएसएमई उद्योगों से सीधे टेलर किट खरीदती है तो उसे बड़े ब्रांडों के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत लागत कम आएगी। जबकि बड़े ब्रांड अपनी मशीनें खुद नहीं बनाते, बल्कि सीमित उत्पादन क्षमता वाले तीसरे पक्ष के निर्माताओं पर भरोसा करते हैं, इसीलिए स्थानीय ब्रांड्स के मुकाबले उनकी मशीनों का मूल्य बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई होने के नाते उद्योग बड़े ऑर्डर के लिए सरकार को थोक छूट या अनुकूल शर्तों की पेशकश भी कर सकती है, जो सरकारी निविदाओं या बड़े पैमाने पर खरीद के लिए एक आकर्षक सुविधा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें