Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKolkata Police Uncovers Fake Call Centers Arrests 16 for Fraud Against Foreign Nationals

दो फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस ने सेलिमपुर और बेहला में छापेमारी कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
दो फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़,  16 गिरफ्तार

कोलकाता, एजेंसी कोलकाता पुलिस ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले दो फर्जी काल सेंटर का खुलासा करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार खुफिया सूचना पर सेलिमपुर व बेहला इलाकों में छापेमारी की गई। दोनों जगह से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, लैपटाप व हेडफोन आदि सामान जब्त किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों जगह पर फर्जी काल सेंटर का संचालन कर अमेरिका, आस्ट्रेलिया व यूरोप के कई देशों के नागरिकों के साथ ठगी की जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी इस बात की भी जांच जारी है कि इन लोगों का किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय रैकेट से कोई संपर्क तो नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें