Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKohli s Cover Drive A Trademark Shot That Poses Challenges

खेल : क्रिकेट - मुश्किल में डाल देता है कवर-ड्राइव शॉट : कोहली

मुश्किल में डाल देता है कवर-ड्राइव शॉट : कोहली दुबई, एजेंसी। भारतीय बल्लेबाज विराट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - मुश्किल में डाल देता है कवर-ड्राइव शॉट : कोहली

मुश्किल में डाल देता है कवर-ड्राइव शॉट : कोहली दुबई, एजेंसी। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनका ‘ट्रेडमार्क कवर ड्राइव उन्हें मुश्किल स्थिति में डालता है। यह शॉट हाल में उनकी कमजोरी रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को कोहली ने यादगार नाबाद शतकीय पारी से भारत ने शानदार जीत हासिल की।

अहम हथियार : उनकी 111 गेंद की पारी में काफी कवर ड्राइव शॉट शामिल थे लेकिन इसी शॉट की वजह से हाल में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी, फिर भी यह अब भी उनके तरकश का अहम हथियार बना हुआ है। कोहली ने जीत के बाद बीसीसीआई द्वारा पोस्ट एक वीडियो में कहा, यह कवर ड्राइव कुछ वर्षों में मेरी कमजोरी भी रही है लेकिन मैंने इस शॉट पर बहुत रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि मैंने जो पहली दो बाउंड्री लगाईं, वे कवर ड्राइव पर थीं। इसलिए मुझे इसे थोड़ा जोखिम लेना पड़ा और अपने शॉट्स को आगे बढ़ाना पड़ा।

हमेशा जीवंत मैच : मैच के बारे में कोहली ने कहा, जब भी आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हो तो यह मौका हमेशा ही जीवंत होता है, विशेषकर इस क्षेत्र में क्योंकि यहां दोनों देशों के बराबर दर्शक होते हैं, बतौर टीम और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह दिन शानदार रहा।

उन्होंने कहा, एक बात जो मैंने हमेशा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय सोची है, वह है जोखिम को कम करना और सुनिश्चित करना कि टीम को जीत की स्थिति में रखूं। अगर आपके पास लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच खत्म करने का मौका है तो जाहिर है, यह बेहतर है और मैं हमेशा इस तरह की स्थिति को पसंद करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें