Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKevin Pietersen Praises Varun Chakravarthy s Inclusion Predicts England Batsmen Will Perform Better

खेल : क्रिकेट - इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे : पीटरसन

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे : पीटरसन मुंबई। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे : पीटरसन

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे : पीटरसन मुंबई। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किए जाने को ‘शानदार फैसला करार दिया है। लेकिन साथ ही कहा कि मेहमान टीम लंबे प्रारूप में दाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी।

पीटरसन ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, इंग्लैंड के बल्लेबाज एकदिवसीय में उनके (चक्रवर्ती के) खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वे क्रीज पर अधिक समय बिता सकते हैं। यह लंबा प्रारूप है, हर गेंद पर शॉट खेलना जरूरी नहीं है।

पीटरसन ने कहा कि भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह अब अभिषेक शर्मा पर प्रभाव डाल रहे हैं जिन्होंने उनके द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी खेली। उन्होंने कहा, अभिषेक शानदार है। उसमें (युवराज की) झलक थी... जाहिर है, अभिषेक पर अब युवराज का प्रभाव दिख रहा है। उसकी बल्लेबाजी शानदार थी। यह मेरी अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी थी और मैंने बाद में उससे यही कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें