Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKerala Nursing College Principal and Professor Suspended Over Ragging Incident

केरल : नर्सिंग कॉलेज रैगिंग मामले में प्राचार्य और सहायक प्रोफेसर निलंबित

केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सुलेखा एटी और सहायक प्रोफेसर अजेश पी मणि को छात्रावास में रैगिंग की घटना में निलंबित किया गया है। केरल नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल ने पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
केरल : नर्सिंग कॉलेज रैगिंग मामले में प्राचार्य और सहायक प्रोफेसर निलंबित

कोट्टायम, एजेंसी। केरल में कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य और एक सहायक प्रोफेसर को छात्रावास में रैगिंग की घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय द्वारा शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया, कॉलेज की प्राचार्य सुलेखा एटी और सहायक प्रोफेसर/सहायक वार्डन प्रभारी अजेश पी मणि को रैगिंग रोकने में विफल रहने के आरोप में जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इसमें कहा गया कि छात्रावास के हाउसकीपर सह सुरक्षाकर्मी को भी तत्काल हटाने का आदेश दिया गया है। बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के निर्देशानुसार चिकित्सा शिक्षा निदेशक द्वारा की गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आरोपी जारी नहीं रख सकेंगे पढ़ाई

केरल नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल (केएनएमसी) ने शनिवार को सभी पांच आरोपी छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने से रोकने का फैसला किया। परिषद ने कहा कि नर्सिंग पेशे में प्रवेश करने वालों को मानवीय और दयालु होना चाहिए, जबकि आरोपियों ने क्रूरता का प्रदर्शन किया। मामले में तीसरे वर्ष के छात्रों सैमुअल जॉनसन, राहुल राज, जीव, रिजिल जीत और विवेक को गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला

कॉलेज में एक जूनियर छात्र की रैगिंग के विचलित करने वाले वीडियो गुरुवार को सामने आए, जिनमें छात्र को एक खाट से बांधे और वरिष्ठ छात्रों द्वारा बार-बार उसे कंपास चुभोते हुए देखा गया। गांधीनगर पुलिस को जो फुटेज मिली हैं उनके अनुसार छात्र के आधे कपड़े उतार दिए गए और उसके साथ भयानक कृत्य किए गए, जिसमें उसे खाट से बांधने के बाद उसके निजी अंग पर डंबल रखने और चेहरे पर लगाने वाली क्रीम उसके मुंह के अंदर डाले जाने जैसे कृत्य शामिल हैं।

------

केरल में रैगिंग लेने पर तीन स्कूली छात्र गिरफ्तार

केरल के एक सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के तीन छात्रों को रैगिंग के तहत एक जूनियर छात्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पांच छात्रों ने वरिष्ठ छात्रों का सम्मान न करने और उनके आदेशों का पालन न करने पर एक जूनियर छात्र पर कथित रूप से हमला किया था।

पुलिस ने बताया कि पांच छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है और इनमें से तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस केरल रैगिंग निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। स्कूल में हुई इस घटना में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय एक छात्र के हाथ में 'फ्रैक्चर' हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू किए जाने के बाद आरोपियों को निलंबित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें