पहलगाम जैसी घटना दोबारा न होने दे केंद्र: सिद्धरमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारत भूषण को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और केंद्र सरकार...

- हमले में मारे गए भारत भूषण को दी श्रद्धांजलि बेंगलुरु/चामराजनगर, एजेंसी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारत भूषण को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों का खात्मा करने तथा यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सभी लोग केंद्र के साथ हैं। हालांकि, उन्होंने हमले को रोकने में खुफिया विफलता को दोहराया। पहलगाम आतंकवादी हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव गुरुवार तड़के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाए गए।
मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल हैं जिन्हें मंगलवार को पहलगाम में उनकी धार्मिक पहचान की पुष्टि के बाद उनके परिवारों के सामने मार दिया गया। भारत भूषण की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उनकी पत्नी सुजाता और उनके तीन साल के बेटे को बख्श दिया था। इसके अलावा, रियल एस्टेट कारोबारी मंजूनाथ राव की भी उनकी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में हत्या कर दी गई। राव के शव को उनके गृहनगर शिवमोगा ले जाया गया, जबकि भूषण के शव को बेंगलुरु में उनके निवास पर लाया गया। शाम को अंतिम संस्कार किया गया।
सिद्धरमैया ने कहा, सरकार और सात करोड़ कन्नड़ लोगों की ओर से मैं भरत भूषण को श्रद्धांजलि देता हूं। वह बीई, एमबीए ग्रेजुएट एक नौजवान थे और महज 41 साल के थे। एक अप्रिय घटना हुई है। यह एक अमानवीय कृत्य है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
भूषण को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करना सरकार की जिम्मेदारी है। आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, बिना किसी कारण के सरकार (केंद्र) को इस पर कोई रियायत नहीं देनी चाहिए। हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं। मैं केंद्र से सभी आतंकवादियों को खत्म करने का आग्रह करता हूं। इसके लिए हमारा पूरा समर्थन है।
--
तय समय से अधिक रहने वाले विदेशियों के प्रति पुलिस सतर्क रहे
सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि पुलिस को राज्य में तय समय से ज्यादा वक्त तक रहने वाले विदेशी नागरिकों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी यह टिप्पणी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।