मुर्शिदाबाद हिंसा : बंगाल सरकार अमन-चैन कायम करने में नाकाम : सिंधिया
- कहा, सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं इंदौर, एजेंसी। वक्फ

- कहा, सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं इंदौर, एजेंसी।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधा।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा, बंगाल सरकार अमन-चैन कायम करने में नाकाम रही है और इसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है। 11-12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान, जंगीपुर और अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य व्यक्ति घायल हुए थे।
सिंधिया के पास पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भी है। उन्होंने मणिपुर में लागू विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का गुरुवार को जायजा लिया था। सिंधिया ने इंफाल में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ राजभवन में एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें अधिकारियों ने राज्य में वर्तमान में क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।