यमुना डूब क्षेत्र में साइकिल ट्रैक पर जूट कारपेटिंग की तैयारी
यमुना डूब क्षेत्र में पैदल चलने और साइकिल ट्रैक पर जूट कारपेटिंग की जाएगी। उपराज्यपाल ने डीडीए को निर्देश दिए हैं। असिता पूर्व पार्क में जूट के उपयोग से धूल कम करने में मदद मिली है और जमीन पर घास उग...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना डूब क्षेत्र स्थित रास्तों पर, पैदल चलने और साइकिल ट्रैक पर जूट कारपेटिंग होगी। इसको लेकर उपराज्यपाल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को निर्देश दिए हैं। इससे पहले डीडीए ने असिता पूर्व पार्क में साइकिल ट्रैक और पैदल चलने वाले मार्ग पर जूट का उपयोग किया गया। अधिकारियों ने बताया कि असिता पूर्व पार्क में जूट उपयोग करने के बाद कई अच्छे परिणाम देखे गए। इसमें ट्रैक पर धूल कम करने में सहयोग मिला। इससे यह पाया गया कि इस बेहद सस्ते और लागत प्रभावी उपाय के कारण कारपेट के नीचे की जमीन पर घास उग आई और खाली स्थानों में भी घास उग आई। इससे यह सुनिश्चित भी हुआ कि कारपेट जमीन पर मजबूती से टिका रहा।
अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने इस महीने की शुरुआत में उत्तरी रिज का दौरा किया था। तब वहां की स्थिति को उन्होंने खराब पाया। असिता पूर्व पार्क के परिणाम सामने आने के बाद यमुना डूब क्षेत्र के अन्य पार्कों में भी जूट कारपेटिंग का उपयोग करने के लिए डीडीए प्रशासन को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।