Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJaya Bachchan Claims Kumbh Water Contaminated Due to Dead Bodies Sparks Controversy

संसद सत्र: लाशों से दूषित हो गया महाकुम्भ का पानी: जया बच्चन

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कुंभ मेले के दौरान पानी की गुणवत्ता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव गंगा में फेंके जाने से पानी दूषित हो गया है। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
संसद सत्र: लाशों से दूषित हो गया महाकुम्भ का पानी: जया बच्चन

नई दिल्ली, एजेंसी। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को दावा किया कि इस वक्त सबसे दूषित पानी कुंभ का है क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहाए गए। लाशों से महाकुम्भ का पानी दूषित हो गया है। सपा सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहा। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद बच्चन ने कहा, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।

सपा सांसद ने इसके साथ ही महाकुम्भ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं? जया बच्चन का यह बयान ‘एक्स पर दिनभर टॉप ट्रेंड में रहा।

बॉलीवुड अभिनेत्री के इस बयान पर भाजपा नेताओं, धार्मिक संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने इसे हिंदू आस्था और कुंभ मेले का अपमान करार दिया है। वहीं कई धार्मिक नेताओं और संगठनों ने जया बच्चन से माफी की मांग की है और उनके बयान को ‘गुमराह करने वाला और असंवेदनशील बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें