Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Auction Day 2 Bhuvneshwar Kumar Fetches Highest Bid Teams Invest in Fast Bowlers

खेल : क्रिकेट - दूसरे दिन भुवनेश्वर सबसे महंगे

आईपीएल नीलामी में दूसरे दिन भुवनेश्वर सबसे महंगे भुवी का टी-20

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - दूसरे दिन भुवनेश्वर सबसे महंगे

आईपीएल नीलामी में दूसरे दिन भुवनेश्वर सबसे महंगे

भुवी का टी-20 करियर

87 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 90 विकेट हैं भुवनेश्वर के नाम

287 टी-20 मुकाबलों में ले चुके हैं 300 विकेट

176 मैच में आईपीएल में 181 विकेट ले चुके भुवी

इन पर भी पैसों की बारिश

9.25 करोड़ रुपये, दीपक चाहर, मुंबई इंडियंस

8.00 करोड़ रुपये, मुकेश कुमार, दिल्ली कैपिटल्स (आरटीएम)

8.00 करोड़ रुपये, आकाश दीप, लखनऊ सुपर जाइंट्स

एक नजर

-मनीष पांडे को कोलकाता ने उनके आधार मूल्य 75 लाख रुपये में खरीदा।

-शेरफेन रदरफोर्ड को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये था।

-शाहबाज अहमद के लिए लखनऊ ने 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई। उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था।

-तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गुजरात ने उनके आधार मूल्य 75 लाख रुपये में खरीदा।

-नुवान तुषारा के लिए आरसीबी ने 1.60 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई। उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये था।

जेद्दा, एजेंसी। दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर भुवनेश्वर कुमार का अनुभव आईपीएल टीमों को लुभाने के लिए काफी था। उन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को अच्छी धनवर्षा हुई। अगले साल फरवरी में 35 साल के होने वाले भुवनेश्वर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि वह आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।

इन गेंदबाजों की चांदी : लेकिन नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए और पूल इतना बड़ा भी नहीं है। इसी वजह से भुवनेश्वर, चोटों से प्रभावित रहने वाले दीपक चाहर (मुंबई इंडियंस, नौ करोड़ 25 लाख रुपये), टेस्ट रिजर्व मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स, आरटीएम में आठ करोड़ रुपये) को अच्छे दाम मिले। आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा। चाहर और भुवनेश्वर दोनों पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा लेते हैं। वहीं मुकेश डेथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं।

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने साढे करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

पंजाब ने यानसेन को लिया : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा।

इनके अलावा मुंबई ने दो करोड़ रुपये आधार मूल्य वाले विल जैक्स को 5.25 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया। वह पिछली बार आरसीबी में थे। इसमें हालांकि बेंगलुरु ने आरटीएम कर्ड का इस्तेमाल नहीं किया।

कुरेन की किस्मत : हालांकि इंग्लैंड के सैम कुरेन की किस्मत इस बार उतनी अच्छी नहीं रही। पिछली बार 18 करोड़ रुपये में बिके कुरेन को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल पांड्या को आरसीबी ने पांच करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। नीतिश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

इन्हें नहीं मिले खरीदार : न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी साव, उमरान मलिक और अजिंक्स रहाणे को खरीदार नहीं मिला। इनके अलाव पीयूष चावला, मयंक अग्रवाल, शाई होप, एलेक्स कैरी में भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि बिना बिके खिलाड़ियों को दिन के अंत में त्वरित नीलामी के दौरान खरीदार मिल सकते हैं यदि उनके नाम फ्रेंचाइजी द्वारा दिए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें