Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Railways Operates 13 666 Trains for Kumbh Mela Pilgrims

यूपी के शहरों और प्रयागराज के बीच दौड़ रहीं 6800 ट्रेन

भारतीय रेल ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अब तक 13,666 ट्रेनें चलाई हैं। इनमें से 50 फीसदी ट्रेनें उत्तर प्रदेश के शहरों और प्रयागराज के बीच चल रही हैं। 21 फरवरी तक 3.63 करोड़ लोग ट्रेन द्वारा संगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के शहरों और प्रयागराज के बीच दौड़ रहीं 6800 ट्रेन

नई दिल्ली, अरविंद सिंह। भारतीय रेल ने महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालओं के लिए अब तक 13,666 ट्रेन चलाई हैं। इसमें 50 फीसदी ट्रेन यानी लगभग 6800 ट्रेन उत्तर प्रदेश के शहरों और प्रयागराज के बीच दौड़ रही हैं। इसमें रेलवे की प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और दुरंतो ट्रेन सहित मेल-एक्सप्रेस व सुपरफास्ट व स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। 21 फरवरी तक 3.63 करोड़ लोगों ने ट्रेन के माध्यम से पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के कानपुर, चित्रकूट, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, अध्योध्या आदि शहरो से चलाईं गई हैं। जबकि दिल्ली से कुल ट्रेन में से 11 फीसदी दिल्ली, 10 फीसदी बिहार, छह प्रतिशत महाराष्ट्र, 4.5 फीसदी पश्चिम बंगाल, चार फीसदी गुजरात और केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व पूर्वोत्तर राज्यों से चलाई गईं हैं। महाकुंभ के लिए 5,332 स्पेशल ट्रेन ने फेरे लगाए। स्पेशल ट्रेन आगामी 26 फरवरी तक चलती रहेंगी। इसके पश्चात भीड़ के आंकलन के बाद स्पेशल ट्रेन को जारी रखने पर फैसला किया जाएगा। 13 जनवरी से 21 फरवरी के दौरान कुल 3.63 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रयागराज का सफर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें