Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Golfer Sahith Theegala and Aaron Rai Shine in Zurich Classic Top 10
खेल : थिगाला-राय की जोड़ी ज्यूरिख क्लासिक में संयुक्त शीर्ष 10 में
थिगाला-राय की जोड़ी ज्यूरिख क्लासिक में संयुक्त शीर्ष 10 में अवोनडेल (अमेरिका)। भारतीय मूल
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 06:50 PM

थिगाला-राय की जोड़ी ज्यूरिख क्लासिक में संयुक्त शीर्ष 10 में अवोनडेल (अमेरिका)। भारतीय मूल के गोल्फर साहित थिगाला ने ज्यूरिख क्लासिक न्यू ओरलियंस के दूसरे दौर में ईगल लगाया। उन्होंने इसके अलावा अपने साथी आरोन रॉय के साथ दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेला जिससे वे शीर्ष 10 में शामिल रहे। भारतीय मूल की जोड़ी ने पहले होल पर बर्डी, दूसरे होल पर ईगल और सातवें होल पर बर्डी बनाई। उन्होंने पांचवें होल पर शॉट ड्रॉप किया और बाकी होल पर पार खेला। अक्षय भाटिया कट से चूक गए जो कार्सन यंग के साथ खेले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।