वायुसेना यूएई में बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगी
भारतीय वायुसेना 21 अप्रैल से 8 मई तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास 'डेजर्ट फ्लैग-10' में भाग लेगी। इसमें भारत, यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, और अन्य देशों की...

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय वायुसेना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 21 अप्रैल से आठ मई तक आयोजित हो रहे एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूएई की वायुसेना द्वारा आयोजित युद्ध अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-10 में भारतीय वायुसेना के मिग-29 और जगुआर विमान शामिल होंगे। भारत और यूएई के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य व तुर्किये की वायुसेनाओं की टुकड़ियां इस अभ्यास में भाग लेंगी। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए यूएई के अल धफरा वायुसैनिक अड्डे पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।