Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia vs New Zealand Arshdeep Singh Likely to Replace Shami in Final Group Match

खेल : भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका

शोल्डर : न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच आज, शमी की जगह अर्शदीप को मिल सकता है अंतिम एकादश में मौका

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका

शोल्डर : न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच आज, शमी की जगह अर्शदीप को उतार सकती है टीम इंडिया दुबई, एजेंसी। अजेय भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप मैच में बेच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। न्यूजीलैंड की टीम में पांच खब्बू बल्लेबाजों की मौजूदगी को देखते हुए मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पिंडली में हल्की परेशानी हुई थी। आखिरी मैच जीतने से भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेगा।

शुक्रवार को अभ्यास सत्र को संकेत माने तो पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप इस मैच में शमी की जगह खेल सकते हैं। उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी अभ्यास किया और 13 ओवर डाले। शमी ने छोटे रनअप के साथ सिर्फ छह सात ओवर फेंके। पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी के मैच में शमी को तीसरे ओवर के बाद ही फिजियो से दाहिने पैर में उपचार कराना पड़ा था। सेमीफाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा और दोनों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं।

भारत ने दोनों मैच जीते हैं लेकिन स्पिनरों ने भारतीयों को परेशान किया है। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इसका फायदा उठा सकती है। भारत के स्टार बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के स्पिनरों मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन के खिलाफ जोखिम लेने से बचने की रणनीति अपनाई। यही तरीका उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद के खिलाफ भी अपनाया और ये तीनों गेंदबाज काफी किफायती साबित हुए। अब उनके सामने मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल की चुनौती होगी जो इस टूर्नामेंट में स्पिन के सामने सबसे कठिन परीक्षा भी रहेगी।

दोनों कीवी स्पिनर अच्छे फॉर्म में हैं। दुबई की पिच पर और प्रभावी साबित हो सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को इक्के-दुक्के रन लेकर बड़े शॉट तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते आए हैं। लेकिन अब उन्हें 20 ओवर सेंटनर और ब्रेसवेल का सामना करना है। ग्लेन फिलिप्स भी अनियमित स्पिन गेंदबाज हैं।

पिछले साल के आखिर में घरेलू टेस्ट सीरीज में सेंटनर और फिलिप्स के खिलाफ भारत का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। भारत को उसमें 0.3 से पराजय झेलनी पड़ी थी। अब यहां इन दोनों के साथ ब्रेसवेल भी हैं जिन्होंने अब तक दो मैचों में 3.2 की औसत से ही रन दिए हैं। ऐसे में फॉर्म में चल रहे गिल, कोहली, श्रेयस और राहुल को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा।

टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों के चयन को लेकर भारत की आलोचना हो रही थी लेकिन यहां स्पिनरों के दबदबे ने भारत को मजबूती दी है। हाल ही में आईएलटी 20 की मेजबानी करने वाले दुबई के इस मैदान की पिचें अब ताजा नहीं है जिससे स्पिनरों को मदद मिल रही है। भारत ने दो मैचों में जडेजा, अक्षर और कुलदीप को उतारा है और तीनों प्रभावी रहे हैं। उन्होंने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और इकॉनॉमी रेट पांच से नीचे ही रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ रिजवान और सऊद शकील की शतकीय साझेदारी के बावजूद 11वें से 34वें ओवर में अधिक रन नहीं बन सके जब गेंद स्पिनरों के पास थी। न्यूजीलैंड के पास हालांकि विलियम्सन, विल यंग, लैथम, कॉन्वे जैसे स्पिन को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। भारत जीत की लय को कायम रखना चाहेगा।

--------------------

बाक्स

रोहित को मिल सकता है आराम

सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत को टूर्नामेंट में पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित को गर्मी से असहज महसूस हो रहा था। वह 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे। बल्लेबाजी में हालांकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।

--------------------

कोहली का 300वां मैच

कोहली 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय जबकि कुल 22वें खिलाड़ी बनेंगे। वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर (463), धौनी (347), द्रविड़ (340), अजहरुद्दीन (334) और सौरव गांगुली (308) के क्लब में शामिल हो जाएगा। विराट अब तक 299 मैचों में 50.20 की औसत से 14085 रन बना चुके हैं।

----------------

------------

प्रसारण : दोपहर 2:30 से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

----------------

आमने-सामने

कुल मैच : 118

भारत जीता : 60

न्यूजीलैंड जीता : 50

बेनतीजा : 7

टाई : 1

---------------

नंबर गेम

-3 हजार रन वनडे में पूरे करने से केएल राहुल 56 रन दूर हैं

-5 लगातार पिछले मुकाबलों में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी है

-90 विकेट वनडे में पूरे करने से एक दूर हैं हार्दिक पांड्या

----------------------------

श्रेयस ने नेट गेंदबाज जसकिरण को उपहार में दिए जूते

दुबई। आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह के लिए यह खास पल था जब भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान एक जोड़ी जूते भेंट किए। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और क्रिकेट के शौकीन जसकिरण लांगआफ पर फील्डिंग कर रहे थे जब श्रेयस ने उनके पास जाकर कहा, पाजी क्या हाल चाल, सब बढ़िया। जसकिरण ने कहा, श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है। मैंने कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है। उन्होंने मुझे ये जूते दिए। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। जसकिरण ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी की। भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिए नहीं चुने जाने पर वह निराश था क्योंकि भारतीय टीम के अभ्यास के लिए कई ऑफ स्पिनर पहले ही से थे। उसकी निराशा हालांकि प्रसन्नता में बदल गई जब श्रेयस ने उसे उदास जानकर उसे यह तोहफा दिया।

------------------

::: कोटस :::

'पंत के लिए बाहर रहना काफी कठिन रहा है। लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है। केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसे ज्यादा मौके नहीं मिले चूंकि हमें पंत को तैयार रखना था। हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाए। लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है। न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर है लिहाजा यह स्पिनरों का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट से पहले हमने सोचा नहीं था कि स्पिनरों की इतनी बड़ी भूमिका होगी। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पिच से भी मदद मिली। मुझे यकीन है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा।' -रियान टेन डोइशे, भारतीय सहायक कोच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें